एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कैसे कमाए। How to Make Money with Affiliate Marketing.

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं ? यह जानना जरूरी है। आजकल Online Shoping का ट्रेंड बढ़ गया है, इसलिए Online Business तेजी से बढ़ रहा है I Affiliate Marketing करके आप Online Earning कर सकते हैं।

घर बैठे Online Earning कैसे करें ? जानने के लिए आपको Affiliate Marketing क्या है ?कैसे करते हैं ? यह जानना जरूरी है।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ?

एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा काम होता है, जहाँ पर आपको किसी अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट या सर्विस के लिंक को ऑनलाइन प्रमोट करने का काम करना होता है।

जब आपके द्वारा प्रमोट की गई लिंक से अगर कोई प्रोडक्ट या सर्विस खरीद लेता है , तो आपको कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको पहले एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना पड़ता है। फिर वहां से आपको प्रोडक्ट या सर्विस की लिंक मिलती है। इसे एफिलिएट लिंक कहते हैं , उस लिंक को आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट ,यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पर प्रमोट करना होता है ।

उस लिंक से कोई विजिटर अगर प्रोडक्ट या सर्विस खरीदता है ,तो आपको कुछ कमीशन मिलता है। इसे एफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करते हैं ?

यह जानने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो किजिये ।

1.एफिलिएट मार्केटिंग की Niche चुने।

अपनी एफिलिएट मार्केटिंग की Niche यानी Category चुनना आवश्यक होता है। जिससे आपको अपना Keyword औरट्रैफिक source को समझना आसान हो जाता है। जिससे आप अगर कोई प्रोडक्ट या सर्विस प्रमोट करने के लिए कोई campaign चला रहे हैं तो आप अच्छे से SEO करके intersted traffic आप विक्रेता के वेबसाइट पर भेज सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप Fashion, Travel, Technology, Education, Gaming,Home decor, Health and Wellness जैसी नीच चुन सकते हैं।

2. एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें।

Niche चुनने के बाद पॉपुलर एफिलिएट प्रोग्राम अपनी नीच के अनुसार ज्वाइन कर ले | एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने के लिए आपको कंपनी के वेबसाइट पर जाकर एफिलिएट वाले विकल्प को ढूंढ कर वहाँ क्लिक करना होगा। जिससे आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। उस फॉर्म को भरकर आपको सबमिट करना होता है।

3. प्रोडक्ट को प्रमोट करें।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करना होता है। जिससे वह ज्यादा लोगों तक पहुंचे और आप ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेच सकें। प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए नीचे कुछ तरीके हैं।

  • Blogging – Blogging से Affiliate Marketing करने के लिए आपको Blog बनाना होगा।अपने ब्लॉग नीच के अनुसार आप अपनी पोस्ट में प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं। अपने ब्लॉक पोस्ट में एफिलिएट लिंक डालकर प्रमोट कर सकते हैं। किसी प्रोडक्ट का review लिखकर आप प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं।
  • Youtube के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग – Youtube से एफिलिएट मार्केटिंग करना आसान तब है जब आपके पास ज्यादा सब्सक्राइबर है। आप किसी प्रोडक्ट के रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं। उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे सकते हैं। यूट्यूब से एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए Amazon और Flipkart एफिलिएट प्रोग्राम अच्छा ऑप्शन है।
  • Instagram से एफिलिएट मार्केटिंग – Instagram से Affiliate Marketing करने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट की लिंक अपने इंस्टाग्राम के प्रोफाइल में शेयर करनी होगी। वहाँ से अगर कोई आपके लिंक से खरीदता है ,तो आपको कमीशन मिलता है।
  • Facebook पेज और फेसबुक ग्रुप से Affiliate Marketing – आपके पास अच्छे फॉलोअर्स है, तो आप फेसबुक मार्केटिंग कर सकते हैं। आप अपनी पोस्ट मैं प्रोडक्ट या सर्विस का affiliate link डाल सकते हैं।
  • Whatsapp Affiliate Marketing – व्हाट्सएप पे ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों का ग्रुप बना सकते हैं। उस ग्रुप में आप एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं। अगर आपके लिंग से कोई खरीदता है ,तो आपको कमीशन मिलता है।

श्रेष्ठ एफिलिएट प्रोग्राम |Best Affiliate Programs In India.

1. Amazon Affiliate –

Amazon पे आपको variety के प्रोडक्ट मिल जाते हैं। आपके सोशल नेटवर्क पेज या ग्रुप पर अगर 500 भी followers हो तो आप अमेजॉन एफिलिएट से आसानी से earn कर सकते हैं अमेजॉन एफिलिएट Best For Beginners.

2. Flipkart Affiliate Marketing –

Flipkart बड़ी Flipkart e-commerce साइट है। इसका एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके आप 6%- 20% कमीशन कमा सकते हैं। यह एक Free joining affiliate program है। जो आपको widgets , banner, APIS देता है। जिससे आप एफिलिएट प्रोडक्ट को अपनी साइट पर दिखा सकते हैं।

3. Reseller Club –

Reseller club एक Reseller hosting कंपनी है। जिससे आप quick passive income पा सकते है। आपको इसमे कम से कम Rs.2000 से Rs.8000 per referral मिलता है |

4. BigRock Affiliate

यह एक Best Affiliate Program है। यह domain और hosting sell करने वाली कंपनी है। आपको 30% कमीशन देते हैं। हर एक सेल के पीछे आप 10,000 पर sell भी पा सकते हैं।

5. Optimise

यह एफिलिएट मार्केटिंग के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है। यह Paytm,Amazon, Samsung जैसे Brands के साथ असोसिएट है। यह उनके लिए बेस्ट है ,जिनके वेबसाइट पर बाहर देश की ट्रैफिक आती है।

6. Cuelinks

यह बेस्ट उनके लिए है जिनकी वेबसाइट वर्डप्रेस में है, क्योंकि यह फ्री वर्डप्रेस प्लगइन देता है। जिससे एफिलिएट मार्केटिंग आसान हो जाती है।

7. Vcommission

Vcommision कुछ E-commerse Brands के साथ असोसिएट है जैसे की Snapdeal, Myntra, Ali-Express. इसमें 14,000 से भी ज्यादा पब्लिशर है जो आपको बेस्ट कमीशन देते हैं |

8. HostGater Affiliate

यह एक Web Hosting और इसके रिलेटेड सर्विस देनेवाली कंपनी है |

9. Convertkit

यह एक Email Marketing Platform है। आप यहाँ से Email Marketing related product sell करके पैसे कमा सकते है। यह आपको referal या webinar subscriber को life time 30% कमीशन देते हैं।

10. Unbounce

इससे आप landing pages create कर सकते है। आपके target audience के लिए landing page से आप अच्छी लीड क्रिएट कर सकते है और एअर्निंग कर सकते है।

FAQ

Affiliate Marketing की शुरुवात कैसे करे ? Affiliate Marketing करने के लिए आपको Affiliate program join करना होगा। शुरुवात के लिए आपको Amazon और Flipkart Affiliate Program अच्छा option है।

Mobile से Affiliate Marketing कैसे करे ? Mobile से Affiliate Marketing करने के लिए आप whatsApp ,twitter use कर सकते है। whatsApp पे group बनाकर online product की affiliate link share कर सकते है। twitter पे भी affiliate marketing product की लिंक add कर सकते है।

बिना वेबसाइट के एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे ? बिना वेबसाइट से आप social media platform जैसे Youtube, Facebook, Instagram, twitter से affiliate marketing कर सकते है।

Leave a Comment