Instagram Se Paise Kaise Kamaye| इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए।

Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi-

इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप है। जिसे आप डाउनलोड करके उस पर आप फोटो ,रील्स अपलोड करते हैं। लेकिन इससे आप इंस्टाग्राम से शायद ही पैसा कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए आपको सही तरीका मालूम होना चाहिए। इसके लिए कुछ स्टेप है , जो आपको फॉलो करने पड़ेंगे।

  1. अपनी Niche सिलेक्ट करें। जिस विषय में आपको इंटरेस्ट है ,उस प्रकार की Niche या कैटेगरी आप चुन सकते हैं। जैसे कि बिजनेस हेल्थ ,फैशन ,ब्यूटी ,लाइफस्टाइल, फूड ,कुकिंग, एनिमल्स।

2) नीचे के अनुसार कंटेंट अपलोड कीजिए ।
जिस भी कैटेगरी में आपने Niche चुन ली है ,उसी प्रकार की पोस्ट या वीडियो आपको पब्लिश करना होगा और आपको आपके पोस्ट के रिलेटेड Hashtags इस्तेमाल करें।

3) फॉलोवर्स की संख्या बढ़ाइए।
इसके लिए आपको क्वालिटी कंटेंट पब्लिश करना होगा। इंस्टाग्राम यूजर्स को फॉलो करना होगा। जिससे आपके कंटेंट की इंगेजमेंट बढ़े। प्रॉपर Hashtags का इस्तेमाल करके ज्यादा इंस्टाग्राम यूजर्स तक पहुंच सकते हैं।

जब आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे तब आपका अकाउंट ग्रो होगा। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट ही बनाइए।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए इसके लिए कुछ तरीके है, जो नीचे दिए गए हैं।

1)Instagram Affiliate Marketing से पैसे कमाए।

क्या आपको पता है ? एफिलिएट मार्केटिंग क्या है ? इसमें आपको अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट के लिंक को ऑनलाइन प्रमोट करना होता है। उस लिंक से अगर कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलता है।

इसके लिए आपको एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने होते हैं। जैसे कि Amazon, Rakuten, CJ Affiliate, ClickBank. फिर अपने नीच के अनुसार प्रोडक्ट सिलेक्ट करके एफिलिएट लिंक प्राप्त करनी होती है। फिर इस एफिलिएट लिंक को आप इंस्टाग्राम के बायो में ,स्टोरी में ऐड कर सकते हैं। फिर कोई फॉलोअर्स आपकी एफिलिएट लिंग से प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा।

2) खुद के प्रोडक्ट को  बेचकर  पैसे कमाए |

अगर आपकी कोई कंपनी है और आप प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं ,तो आप इंस्टाग्राम पर सेल कर सकते है। इसके लिए आपको पोस्ट में प्रोडक्ट के फोटो के साथ अच्छा डिस्क्रिप्शन भी देना होग। आप अपने प्रोडक्ट का वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। फिर आपके प्रोडक्ट में जिन लोगों की रूचि होगी ,वह आपसे संपर्क करके आपसे प्रोडक्ट खरीद लेंग।

3) Brand को प्रमोट करके पैसे कमाए।

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं ,आपका इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो हो जाता है, तो बहुत सारे बिजनेस अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे देंगे।

उनके ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपको आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके ब्रांड का फोटो या video शेयर करना होगा।

4) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दूसरे का अकाउंट प्रमोट करके पैसे कमाए।

जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर followers की संख्या बढ़ जाती है। तब आप दूसरे लोगों के अकाउंट जिनके followers कम है ,उनके अकाउंट प्रमोट कर सकते है। याने आपके जो followers है उनको, जिनका अकाउंट प्रमोट कर रहे है उसे फॉलो करने को कहते है। इसके बदले मैं आपको पैसे मिलते है।

5) photos बेचकर पैसे कमाए।

बहुत सारे लोगोंको घुमने का और photos खींचने का शौक होता है। वे अच्छी photos खींचकर आपने watermark और contact no से इंस्टाग्राम पे पब्लिश कर सकते है। जिस किसी Brand या व्यक्ति को उस फोटोस की जरूरत होगी वे आपसे contact करेंगे और आपसे फोटो खरीदेंगे।

6) E-book बेचकर पैसे कमाए।

अगर आपको पता है E-Book कैसे लिखनी है ,तो आप ही E- Book लिख सकते हैं। उसका प्रमोशन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कर सकते हैं। जब लोगों को आपकी E-Book पसंद आएगी तो आपसे खरीदने के लिए संपर्क करेंगे। फिर आप उन्हें E-Book बुक बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

7) इंस्टाग्राम अकाउंट बेचकर पैसे कमाए।

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर है अच्छे फॉलोअर्स और इंगेजमेंट है ,तो आप उसे बेचकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। जिस किसी को अकाउंट खरीदना है। वे आपके अकाउंट की नीच और इंस्टाग्राम इनसाइट की स्क्रीनशॉट देखते हैं। उन्हें अगर अच्छा लगता है ,तो ही वे उसे खरीदते हैं।

8) किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके पैसे कमाए।

जब आप इंस्टाग्राम अकाउंट अच्छे से चलाना सीख लेते हैं ,तब आप दूसरे Brand का इंस्टाग्राम अकाउंट manage करने के पैसे ले सकते हैं। इसके लिए आपको Brand के साथ Contact करके उन्हें आपके अकाउंट मैनेज करने की स्किल दिखानी होगी तभी वे आप पर भरोसा कर के उनके Brand को मैनेज करने के लिए आपको पैसे देंगे।

9) Photo Edit करके पैसे कमाए।

अगर आपको फोटो एडिट करने का काम अच्छे से आता है ,तो आप फोटो एडिट करके इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे पा सकते हैं। इसके लिए आपको फोटो एडिटिंग का आपका शॉर्ट वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना होगा। फिर जिन लोगों को फोटो एडिटिंग की आवश्यकता होगी वे आपसे Contact करके आपको उनके फोटो एडिटिंग करने के काम देंगे।

10) सर्विस बेचकर पैसे कमाए।

अगर आपके पास कोई स्किल है जैसे कि वेबसाइट डिजाइन ,SEO , डाटा एंट्री आदि किसी भी प्रकार का काम आता है, तो आप इसकी इंस्टाग्राम पोस्ट कर सकते हैं। विडियो भी शेयर कर सकते हैं। इसे देखकर जिन लोगों को इन सर्विस की आवश्यकता होगी वे आपसे संपर्क करेंगे। फिर आप उनको सर्विस देकर Online Earning कर सकते हैं।

Leave a Comment