Best Easy15 Online Business Ideas In Hindi 2023|कम इन्वेस्टमेंट में आसान ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया

online Business करने के Benefits / लाभ –

भारत में ऑनलाइन व्यवसाय लोगों के लिए लाभदायक व्यवसाय है। आप एक छोटे से व्यवसाय के स्वामी बनना चाहते हैं या घर आधारित व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं ,तो आप इन लाभदायक Best Easy15 online Business Ideas in Hindi से पैसा कमा सकते हैं। अपना खुद का ऑनलाइन व्यवसाय करने से कई लाभ मिलते हैं , जैसे कि,

  • इससे समय की बचत होती है।
  • यह मार्केटिंग कॉस्ट कम करता है।
  • शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है।
  • आपके कार्य और जीवन में संतुलन बनाता है।
  • ऑनलाइन व्यवसाय से आप विश्व स्तर पर ग्राहक बना सकते हैं।
  • आसान और तेज पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।

Best Easy Online Business Ideas In Hindi-

1. ब्लॉगिंग –

ब्लॉग शुरू करना सबसे अधिक लाभदायक ऑनलाइन बिजनेस आइडिया में से एक है। अगर आपके पास किसी विषय अच्छा ज्ञान है ,उसमें आप क्रिएटिविटी से लिख सकते हैं ,तो ब्लॉगिंग आपके लिए हैं । आप ब्लॉगिंग का उपयोग लोगों का मनोरंजन या शिक्षित करने के लिए कर सकते हैं।

ब्लॉक से पैसा कमाने के लोकप्रिय तरीकों में एफिलिएट मार्केटिंग गूगल विज्ञापन शामिल है।आज दुनिया में बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग करके डॉलर में पैसे कमा रहे हैं।

2. Graphic डिज़ाइन –

ग्राफिक डिज़ाइन का उपयोग कंपनियों द्वारा विज्ञापन के माध्यम से उत्पादों को बढ़ावा देने और बेचने के लिए किया जाता है। व्यवसायों द्वारा ब्रांडिंग के माध्यम से एक पहचान विकसित करने के लिए ग्राफिक डिज़ाइन महत्वपूर्ण है ।

अगर आपके पास एक कलात्मक स्वभाव है और अच्छा सौंदर्य बोध है तो इनका उपयोग वेबसाइट डिजाइन ,वेबसाइट लोगो डिजाइन करने के लिए कर सकते हैं।


इसके लिए आपको फोटोशॉप , इलस्ट्रेटर और डिजाइन का अच्छा ज्ञान होना जरूरी है। इसका उपयोग करके आप अच्छे से ग्राफिक डिजाइनर बन सकते हैं और ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।

3. SEO सलाहकार –

अगर किसी वेबसाइट का SEO होता है ,तो वह वेबसाइट सर्च इंजन पर rank करती है। उस पर ज्यादा विजिटर आते हैं। किसी भी वेबसाइट के मालिक को यह बहुत फायदेमंद होता है ,कि उसके वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर आए।


SEO सीखकर आप अपनी SEO एजेंसी शुरू कर सकते हैं। Freelance के रूप में काम कर सकते हैं। Upwork और भी Freelancer.com जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर क्लाइंट ढूंढ सकते हैं।

4. Youtuber बनिए।

अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है ,तो यूट्यूबर बनाना ,अच्छा बिजनेस अवसर है। यूट्यूब दुनिया का बड़ा वीडियो होस्टिंग प्लेटफार्म है। यह किसी को भी वीडियो अपलोड करने ,चैनल बनाने ,Advertisement और स्पॉन्सरशिप मार्केटिंग से पैसे कमाने की अनुमति देता है।

यूट्यूबर हर साल लाखों, हजारों डॉलर यूट्यूब से कमाते हैं।

5. Affiliate Marketer बनिए ।

Affiliate Marketing में हम किसी दूसरे का प्रोडक्ट स्वयं के ब्लॉग , वेबसाइट, ईमेल लिस्ट चलाकर सेल करते हैं। वह प्रोडक्ट सेल करने का हमें कमीशन मिलता है। प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए एफिलिएट मार्केट वेबसाइट या ब्लॉग का SEO करते हैं। ईमेल मार्केटिंग ,सोशल मीडिया मार्केटिंग का उपयोग करके प्रोडक्ट का सेल किया जाता है।

ऑनलाइन बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम है ,उनको ज्वाइन करके आप मार्केटिंग कर सकते हैं और अपना ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।

6. Online Courses Sell करना।

आपको किसी विषय का अच्छा ज्ञान है ,तो आप उसे दूसरों को पढ़ाने के लिए एक अच्छा ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स बेचना ,एक अच्छा ऑनलाइन बिजनेस आइडिया है।

आज कल बहुत सारे लोगों को ऑनलाइन कोर्स लेकर जल्दी सीखना पसंद होता है। LMS सॉफ्टवेयर के मदद से आप आसानी से ऑनलाइन कोर्स बना सकते हैं। कोर्स बनाने के लिए आपको coding आनी जरूरी नहीं होती है।

7. पॉडकास्ट बनाए।

पॉडकास्ट ऑडियो फाइल्स की एक एपीसोडिक श्रंखला होती है। लोग उसे डाउनलोड कर सकते हैं। सुन सकते हैं। एक सफल ऑनलाइन बिजनेस बनाने के लिए पॉडकास्ट एक शानदार तरीका है।

पॉडकास्ट से आप एडवर्टाइजमेंट ,Sponsorships ,Affiliate Marketing से पैसा कमा सकते है।
पॉडकास्ट बनाने के लिए आपको दिलचस्प और आकर्षक विषय खोजना होगा ,जिससे आप अप्रतिम पॉडकास्ट बना सके।

8. ऑनलाइन स्टोर बनाओ।

ऑनलाइन स्टोर बनाना बहुत ही आसान है। आप wordpress + Woocommerce की मदद से आसानी से ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं और ऑनलाइन चीजें बेच सकते हैं।

आप ऑनलाइन फिजिकल प्रोडक्ट बेच सकते हैं। आप डिजिटल प्रोडक्ट जैसे e-book , music , Software ऑनलाइन बेच सकते हैं ।

9. Advertisement Management बिजनेस।

बहुत सारे बिजनेसमैन को को जरूरत होती है ,कि उनके प्रोडक्ट की Advertisement लोगों को गूगल पर दिखे। फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,युटुब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Advertisement दिखे। लेकिन उनको advertisement चलना नहीं आता , लेकिन आप यह सिख कर ,अच्छे से Keywords रिसर्च कर सकते है। जितना क्लाइंट ने advertisement चलाने के लिए खर्चा किए हैं ,उससे ज्यादा उन्हें पैसे कमा कर दे सकते हैं ,तो यह बिजनेस आपके लिए हैं।

इस तरह बहुत सारे बिजनेस के लिए advertisement चला सकते है और अपना ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।

10. Content Marketer बनिए।

कंटेंट के बहुत सारे प्रकार होते हैं ,जैसे कि ब्लॉग ,वीडियो ,इंफोग्राफिक ,पॉडकास्ट ,सोशल मीडिया कंटेंट। कंटेंट मार्केटिंग ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ,engaging कंटेंट क्रिएट करते हैं। जिससे बिजनेस मालिकों के प्रोडक्ट और सर्विस का सेल हो सके।

कंटेंट मार्केटर बहुत साडी कंपनी के लिए काम करके अपनी कंटेंट मार्केटिंग एजेंसी चला सकते हैं।

11. सोशल मीडिया मार्केटिंग सर्विस।

जिन लोगों को सोशल मीडिया मार्केटिंग का अच्छा ज्ञान है ,जैसे कि कंटेंट क्रिएशन ,इनफ्लुएंसर मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग टेक्निक का उपयोग करके किसी ब्रैंड की दृश्यता बढ़ा सकते हैं। ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं और ऑडियंस की इंगेजमेंट बढ़ा सकते हैं।

खुद को सोशल मीडिया के प्रोफाइल से प्रमोट करने के अलावा आप खुद की पोर्टफोलियो साइट या ब्लॉग बना सकते हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी सेवाएं सेल कर सकते हैं।

12. ऑनलाइन E-books Sell किजीये।

जिस व्यक्ति के पास क्रिएटिविटी से लिखने की कला है ,वह व्यक्ति या कोई ब्लॉगर आसानी से E-book क्रिएट कर सकता है।

E-book को खुद के वेबसाइट पर सेल किया जा सकता है। इसके अलावा आप Amazon KDP ,Apple Books ,Google Play ,Sellfy जैसे स्वयं प्रकाशन साइटों के माध्यम से E-book बेच सकते हैं।

13. Best Easy Online Business Ideas 2023 Apps Develop किजीये।

अगर आप Apps डेवलपमेंट का ज्ञान रखते हैं और उसमें आपको रुचि है, तो आप इसे ऑनलाइन बिजनेस आइडिया के रूप में देख सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि 78% ऑनलाइन कस्टमर ऑनलाइन स्टोर तक पहुंचने के लिए मोबाइल ऐप पसंद करते हैं। बहुत सारे E -Commerce बिज़नेस मल्टी चैनल रणनीति लागू करते हैं ,जिसके कारण मोबाइल ऐप डेवलपर की मांग बढ़ गई है।

अगर आपको एप डेवलपमेंट का अनुभव नहीं है ,तो आप Treehouse जैसे ऑनलाइन इ-लर्निंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके सीख सकते हैं।

14. डाटा एंट्री सर्विसेस देना।

बहुत सारे बिजनेस में विभिन्न स्रोतों से आने वाली जानकारी डिजिटल फॉर्मेट में रखने के लिए प्रोफेशनल डाटा एंट्री का ज्ञान जिस व्यक्ति को है उसकी जरूरत होती है। विभिन्न स्रोतों से जानकारी जैसे कि दैनिक बिक्री का रिपोर्ट या मीटिंग नोट्स भी हो सकते हैं।

इसके लिए आपकी टाइपिंग fast और accurate होनी चाहिए। अगर आप टाइपिंग में इंटरेस्ट रखते हैं तो यह आपके लिए Best Easy Online Business Ideas 2023 है।

15. ऑनलाइन बुटीक।

अगर आपको फैशन में रुचि है । तो आप ऑनलाइन बुटीक शुरू कर सकते हैं। आप अपने ऑनलाइन बुटीक में फैशन के कपड़े और विभिन्न फैशन का सामान बेच सकते हैं।

यह कपड़े और सामान आप खुद डिजाइन कर सकते हैं या मैन्युफैक्चरर से ले सकते हैं। जो मैन्युफैक्चरर ड्रॉपशिप करते हैं ,उनसे अगर आप प्रोडक्ट खरीदते हैं, तो वह आपको फायदेमंद होगा।

ऑनलाइन शॉपिंग में फैशन को ज्यादा प्रचारित किया जाता है। इसलिए यह एक लाभदायक और Best Easy Online Business Ideas 2023 हो सकता है।

Conclusion – ऊपर दी गई कोई भी Best Easy15 Online Business Ideas In Hindi 2023 आप कर सकते हैं। लेकिन उनमें से ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग आप आसानी से और लो इन्वेस्टमेंट में कर सकते हैं और अच्छे से Online Earning भी कर सकते हैं।

Leave a Comment