कभी हार मत मानना|Never Give Up.

कभी हार मत मानना|Never Give Up. अपने लक्ष्य को पाने के लिए जो कोशिशें कर रहे हैं, उसको जारी रखना । जब तक हमें अपना लक्ष्य नहीं मिलता , तब तक हमें अपनी कोशिशें करते रहना है । ऐसा करने से हमें एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।

कभी हार मत मानना|Never Give Up. क्योंकि successful होने वाला इंसान कभी अपनी कोशिशें छोड़ता नहीं और कोशिशें छोड़ने वाला इंसान कभी successful होता नहीं।

आप जब तक जिंदा है तब तक life आपको opportunity भेजती रहेगी| इन opportunity को कैसे निभाना है ,आपके हाथ में है। आपको तब तक लड़ना है । जब तक आप जिंदा है ।

जिंदगी के इस खेल में एक बार तो आपको sixer मारना है। यह याद रखना है। कभी हार मत मानना|Never Give Up.

आपको तो पता है, थॉमस एडिसन ने बिजली की खोज करने के एक्सपेरिमेंट में हजारों बार असफलता पाई।

लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी ,इसलिए हम आज electricity का इतना बड़ा अविष्कार हम देख रहे हैं |उन्होंने अपनी सकारात्मक सोच के साथ अपनी कोशिश जारी रखी। उन्होंने कभी हार नहीं मानी। Never Give Up.

अगर दिन में आधा घंटे के लिए भी जब बिजली जाती है तब हमारा क्या बेहाल होता है। सबको पता है।

छोटा बच्चा जब चलने लगता है तब बार-बार गिरता है। वह फिर से खड़े होकर चलना छोड़ता नहीं । कभी हार नहीं मानता |Never Give Up.

गिरने में उसे कोई शर्म नहीं होती। छोटा बच्चा कभी हार नहीं मानता, इसलिए वह चल सकता है।

कभी हार मत मानना|Never Give Up. हमें खुद को साबित करना है, इसलिए हमें हार नहीं माननी है। जो लोग हमें आज हँस रहे हैं ,ताने मार रहे हैं, उनको हमें दिखाना है ,कि हम मैं भी काबिलियत है ।

हमने अगर ठान लिया ,तो पत्थर को भी पिघला सकते हैं। impossible काम भी possible कर सकते हैं।

कभी हार मत मानना|Never Give Up. क्योंकि हमें मालूम है ,मुश्किलें आयेगी हमें strong बनाने के लिए ।

जितनी ज्यादा मुश्किलें आएगी, उतने ज्यादा हम अपने काम में निखरते जाएंगे। successful बनने के काबिल बन जाएंगे।

अगर पहले दिन ही आप successful बने तो आपको उस success को संभालने की काबिलियत ही नहीं होगी । मुश्किलों का सामना करने से आप में काबिलियत बनती है। आप mentally strong बन जाते हैं।

life के Highway पर एक प्रॉब्लम होती है ,कि वहाँ पर कोई माइलस्टोन नहीं होता।

जो आपको बताएं, कि success आगे 1 किलोमीटर है या 2 किलोमीटर है। इसलिए तब तक कोशिशे करते रहना ,जब तक सफलता नहीं मिलती।

सीख- इन सब से हमें यही सीख मिलती है,

कि जब हमें अपने मन के अनुसार Result नहीं मिलते ,तब हम अपने कार्य से मुड़ जाते हैं। कोशिश करना छोड़ देते हैं ,पर हमें कभी हार मत माननी । Never , Never Give Up.

Leave a Comment